Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बेतिया में हाईटेंशन तार की चपेट में आई बाराती की बस, 5 झुलसे 1 की हालत गंभीर

सारस न्यूज टीम, बिहार, बेतिया।

यह घटना नगर थाना के बनकटवा में शुक्रवार की देर रात की है। जानकारी के मुताबिक बारात मोतिहारी से बेतिया के बनकटवा में आई थी। अभी अन्य घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिहार के बेतिया से बड़ी खबर है जहां बारातियों से भरी बस हाईटेंशन तार की चपेट मे आ गई। इस घटना में पांच बाराती झुलस गए जनमें से एक की हालत काफी गंभीर है। उस बाराती के बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। मौके पर पुलिस छानबीन कर रही है।

यह घटना नगर थाना के बनकटवा में शुक्रवार की देर रात की है। बारात मोतिहारी से बेतिया के बनकटवा में आई थी। अभी अन्य घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उनका इलाज चल रहा है। जैसे जैसे संबंधियों को जनकारी मिल रही है, वे लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। बेतिया अनुमंडल अस्पताल में दूल्हा और दुल्हन दोनों परिवारों के परिजनों की भीड़ जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना के बनकटवा निवासी निजाम मियां के यहां शुक्रवार की रात मोतिहारी के सेमरा स्टेशन के पास स्थित बेलवा गांव से अब्दुल्लाह सैफील के यहां से एक बारात आई थी। बारात लेकर पहुंचने में बस को ज्यादा समय लग गया। तकरीबन बारात 10:30 में बगहा पहुंची। इस दौरान हाईटेंशन तार के नीचे से बस गुजर रही थी। छत पर बैठा एक युवक हाईटेंशन तार के चपेट में आ गया। ऊपर बैठे अन्य युवक भी इसी चपेट में आ गए। हालांकि तेज आवाज के साथ एक झटके से युवक दूर जा गिरा। आनन-फानन में सभी को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया। जहां डॉक्टर ने सलमान (18 ) की स्थिति नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया गया। जबकि अरबाज,15 साल,  मनान (14) युवराज शर्मा (14) और साबिर अंसारी (14) का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!