सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
भागलपुर में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आइटी) हर साल नए कीर्तिमान रच रहा है। एक ओर जहां कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही थी, वहीं दूसरी ओर ट्रिपल आइटी की सफलता को कोरोना भी प्रभावित नहीं कर सका। यही कारण है कि दो सत्र के डेढ़ सौ से ज्यादा विद्यार्थी आनलाइन पढ़ाई के सहारे ही मल्टीनेशनल कंपनियों में अच्छे पैकेज के लिए चुने गए हैं। निदेशक प्रो. अरविंद चौबे ने कहा कि यह सफलता मौजूद फैकल्टी के सहयोग से संभव हुआ। जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी छात्रों की पढ़ाई को प्रभावित नहीं होने दिया।
दूसरे सत्र के छात्रों का लगभग हुआ प्लेसमेंट:-
ट्रिपल आइटी में सत्र 2017-21 में कुल 67 विद्यार्थी थे। इनमें कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (सीएसई) के 39 व इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (इसीई) के 28 विद्यार्थी शामिल थे। सत्र 2018-22 में सौ विद्यार्थी थे। इनमें 12 विद्यार्थी मेकाट्रानिक्स, 39 विद्यार्थी ईसीई और 49 विद्यार्थी सीएसई के थे। इसमें से करीब आधा दर्जन विद्यार्थियों प्लेसमेंट में नहीं बैठने और उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए लिखित आवेदन दिया है। ऐेसे में ट्रिपल आइटी के दूसरे सत्र के सभी विद्यार्थिायों का प्लेसमेंट लगभग पूरा हो चुका है।
सबसे ज्यादा 30 लाख का प्लेसमेंट:-
सीएसई के इंचार्ज ने बताया कि पहले बैच में सबसे ज्यादा पैकेज पर सुमित कुशवाहा का प्लेसमेंट हुआ। उन्हे सालाना 30 लाख के पैकेज पर अमेजन कंपनी ने चुना है। वहीं, दूसरे बैच में सिनाप्सिस कंपनी में कई छात्रों का 19 लाख सालाना पैकेज के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि अब भी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आने वाली है, जिसमें ज्यादा पैकेज पर चुने गए छात्र दोबारा शामिल होंगे।