सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
भागलपुर में महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। रात को मोबाइल पर आया था कॉल, थोड़ी देर में आती हूं कहकर निकली; सुबह मिली लाश
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि मुसहरी टोला निवासी कैलाश साह की पत्नी जूली कुमारी (26) के मोबाइल फोन पर रविवार की देर रात को किसी व्यक्ति ने फोन कर उसे घर से बाहर बुलाया था। इसके बाद वह घर से निकल गई थी।
सूत्रों के मुताबिक अपराधियों ने जूली कुमारी की गला रेतकर हत्या कर दी और बगल के कुप्पा घाट के समीप शव को फेंक दिया। इधर स्थानीय लोगों ने सोमवार की सुबह जूली कुमारी के शव को देखकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।