राजीव कुमार, वेब डेस्क, सारस न्यूज़।
बिहार के उद्योग मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन कोरोना संक्रमित हो गए हैं। एक ट्वीट कर उन्होंने बताया है की –
“मैंने कोविड के लिए परीक्षण करवाया था जिसमे कोरोना संक्रमण की पुस्टी हुई है। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे खुद को अलग करें और परीक्षण करवाएं। 5 तारीख को, बिहार कैबिनेट की बैठक से पहले, मैंने परीक्षण किया था उसका रिपोर्ट नेगेटिव था, लेकिन जब मैंने आज फिर से अपना परीक्षण किया, तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है।“
पशुपालन मंत्री और वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी, और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मदन मोहन झा ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी। वहीं, सहनी संक्रमित होने की जानकारी वीआईपी प्रवक्ता देव ज्योति ने दी। श्री सहनी के आवास के 12 और की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले बिहार के दोनोंं डिप्टी सीएम समेत चार मंत्री संक्रमित हो चुके हैं। बिहार से मोदी सरकार में मत्री नित्यानंद राय और अश्विनी चौबे भी पॉजिटिव हैं।