Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भ्रष्टाचार और जनसरोकार चुनावी मुद्दा बने – किशनगंज के पूर्व SDPO डॉ. अखिलेश कुमार

Aug 18, 2021

डॉ अखिलेश कुमार के फेसबुक वाल से साभार, सारस न्यूज़ टीम।

बिहार में पंचायती राज चुनाव होने जा रहे हैं। अभी से लेकर मतदान संपन्न होने तक आपके द्वार अलग अलग उम्मीदवारों के आने , उनके द्वारा असंख्य वादे किए जाने और तरह तरह के प्रलोभन दिए जाने का दौर चलेगा।
फिर , ऐसी परिस्थिति में आपको क्या करना चाहिए ? आपके सामने क्या प्रश्न और मुद्दे हों ? आप उम्मीदवारों को क्या कहें और क्या पूछें ? आप वर्तमान प्रतिनिधि से क्या सवाल करें ? ….. ऐसे कई प्रश्न हैं जिनपर हमें विमर्श करना चाहिए। अभी जबकि पंचायती चुनाव हमारे सामने है , यह सबसे उपयुक्त समय है इन मुद्दों पर विमर्श करने का । इसके लिए हमें सोचना है कि –

  1. हमारे पंचायत में भ्रष्टाचार की क्या स्थिति है ? क्या पंचायत स्तर की सरकारी योजनाओं ( जैसे इंदिरा आवास , पशु शेड , वृद्धा पेंशन , अंत्योदय योजना , बाढ़ – सुखाड़ अनुदान तथा अन्य सभी ) का लाभ बिना किसी भ्रष्टाचार के मिल रहा है ?
  2. शिक्षा की स्थिति कैसी है ? क्या सभी शिक्षक ससमय विद्यालय आते हैं और आने के बाद शिक्षण कार्य में संलिप्त होते हैं या सिर्फ समय पास करते हैं?
  3. जल – नल योजना की क्या स्थिति है ?
  4. गली – नली जो बने उसकी गुणवत्ता कितनी है ? क्या जो ढलाई वाली ग्रामीण सड़कें बनी वो सही मापदंड से बने ? ढलाई की मोटाई और उसमें उपयोग किए गए मटेरियल उपयुक्त हैं ? क्या उसके किनारे ( फ्लैंक में ) मिट्टी दिया गया ?
  5. मनरेगा के तहत किए गए कार्य भ्रष्टाचार मुक्त हैं ?
  6. युवाओं के उत्थान हेतु कुछ कार्य किए गए ?
  7. ग्रामीणों के लिए प्रतिनिधियों की उपलब्धता कितनी सुगम रही है ?
  8. प्रतिनिधियों की संपत्ति और उनके संसाधनों (मकान , गाड़ी आदि ) में विगत वर्षों में कितनी वृद्धि हुई है ?
  9. हमारे यहां पंचायत स्तर के कार्यों में कितनी पारदर्शिता ( ट्रांसपरेंसी ) है ?

ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब हमें ढूंढ़ना चाहिए और प्रचार के क्रम में आने वाले उम्मीदवारों से पूछना भी चाहिए। हमें तमाम प्रलोभनों को दरकिनार करते हुए ऐसे उम्मीदवार को सपोर्ट करना चाहिए जो उपर्युक्त मापदंडों पर खरा उतरने की क्षमता और विजन रखता हो। यदि वैसा कोई उम्मीदवार न हो तो हमें मिलकर ऐसे चरित्र वाले उम्मीदवार को सामने लाना चाहिए और उनका भरपूर साथ देकर उन्हें अपना प्रतिनिधि बनाना चाहिए। इन्हीं क़दमों से हम राजनीतिक सुचिता की ओर प्रभावशाली तरीके से अग्रसर हो सकते हैं । इस हेतु युवाओं से मेरी विशेष अपील है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!