सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण शाखा से हथियार बंद बदमाशों ने धाबा बोलकर नौ लाख 25 हजार 721 रुपए लूट लिए। साथ ही बैंक अधिकारी का मोबाइल व बैग भी छीन लिया और फरार हो निकले।
मामला गुरूवार का है। दिनदहाड़े लूट को अंजाम दिया गया। रौता की ओर से बाइक सवार हथियार बंद पांच बदमाशों ने कुमारखंड-रौता पथ पर बाइक खड़ी कर बैंक में प्रवेश किया। उसके बाद बैंक परिसर में बैठे एक वृद्ध ग्राहक व कैश काउंटर पर बैठे बैंक के सहायक प्रबंधक चंदन कुमार ठाकुर को पिस्टल सटा कर कब्जे में ले लिया। उसके बाद सहायक प्रबंधक से मोबाइल व बैग लेकर कैश काउंटर से 44 हजार रुपये ले लिए, उसके बाद बैंक का सेफ खोलने को कहा। इंकार करने पर गोली मार देने की धमकी देने लगा। साथ ही मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने सेफ खुलवाकर आठ लाख 81 हजार 741 रुपया लूट लिया। लूट के बाद रौता की ओर ही भाग गया। घटना की सूचना पर गश्ती दल वहां पहुंचकर जांच की।
गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे पदाधिकारी कुमारखंड-रौता पथ पर कुछ दूर तक पीछा किया परंतु कोई सुराग नहीं मिलने पर लौट आए। इस बीच थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद, एएसआइ गोपेंद्र प्रसाद के साथ पहुंचकर सहायक बैंक प्रबंधक व फिल्ड आफिसर अभय शंकर से पूछताछ की। उन्होंने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला। कैमरे में पांच के संख्या में बदमाशों ने लूट की राशि व बैग आदि लेकर जाते हुए दिख रहा है।