धीरज चौधरी, सारस न्यूज़, कटिहार।
फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत अंतर्गत फूलडोभी ग्राम के ट्रक मालिक सह चालक गिट्टी लाने गया था। ट्रक मालिक सह चालक राजू यादव जो अपने ट्रक लेकर गिट्टी लाने गया था। और वापसी के दौरान साहिबगंज मनिहारी गंगा नदी में स्टीमर के अनियंत्रित हो जाने के कारण अपने ट्रक के साथ गंगा में समा गए और अब तक लापता है। हालांकि समाचार प्रेषण तक अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक एनडीआरएफ की टीम गंगा नदी में लगातार खोज रहे हैं।

हालांकि राजकुमार उर्फ राजू यादव के भाई भी गंगा नदी में समा गए थे मगर उसे मछुआरों के द्वारा नदी से निकाला गया और वह अभी इलाजरत है। वहीं घटना की खबर पाकर राजकुमार उर्फ राजू यादव की पत्नी पूजा देवी के होश हवास उड़ गए। पत्नी, माँ, पिता इस कदर क्रंदन भरे आवाज में दहारें मारते हुए रोने लगे कि उसके इस दर्द भरे विलाप से भीड़ की आंखों से भी आंसू की बूंदे टपक पड़े। पत्नी जारों कतार रोते हुए कह रही थी हे गंगा मैया हमरो पति के कहां समाय देलहो… हे भगवान हे गंगा माई हमसे दुनिया अन्हार (अंधेरा) हो गैले हो … हमरो दोनों बच्चा के के होते रखवाला हो… विलाप करते हुए बदहवासी में गिर जाया करती थी। वही पिता अपलक आंखों से रोते हुए बदहवासी के आलम में थे। पिता रोते हुए बोल रहे थे मेरा पुत्र मेरे शेष बचे जीवन का सहारा था। वह भी विधाता ने छीन लिया और मेरे अर्थी को कंधा देने वाला इस प्रकार रूठ जाएगा, उसे कब पता था। पिता ने बताया कि रात्रि के नौ बजे बड़े पुत्र राजकुमार उर्फ राजू यादव से मोबाइल पर बात हुई थी। बातचीत के दौरान उन्होंने सपरिवार का हालचाल पूछा और सभी को खाना पीना खा लेने की बात कही थी और कहा था कि गिट्टी लेकर आ रहे हैं। गिट्टी खाली कर जल्द ही घर लौट आएंगे। कि इसी दरमियान रात्रि के 1:30 बजे अचानक किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर उक्त घटना की सूचना दिया। और छोटे पुत्र हेमंत यादव उर्फ छोटू से बात कराया बातचीत के दौरान छोटा पुत्र हेमंत कुमार ने बताया कि साहिबगंज से गिट्टी लोड कर मालवाहक स्टीमर से मनिहारी लौट रहे थे और भैया ट्रक में सोया हुआ था कि अचानक गंगा नदी में स्टीमर के अचानक अनियंत्रित होने पर भाई को जब तक उठा पाते तब तक बड़े भैया समेत ट्रक गंगा नदी में पलट गई। और दोनों भाई पानी में डूब गए। मुझे मछुआरों के सहयोग से नदी से निकाला गया। घटना को लेकर मां और दोनों बच्चों का भी रो-रोकर बुरा हाल था। शुक्रवार को मोहल्ले में एक अजीब प्रकार का मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। और मोहल्ले में एक चूल्हा भी नहीं जला है।