सारस न्यूज़ टिम, सारस न्यूज़।
बिहार के समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर थाना क्षेत्र के परोड़िया पंचायत दाथ गांव का मामला वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दाथ गांव के मनोज मिश्रा के पुत्र प्रभात मिश्रा सड़क के किनारे किराना दुकान खोल रखा है। महादलित परिवार के बच्चे खरंजा सड़क से मेन रोड होते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय दाथ सरकारी स्कूल में पठन-पाठन करने जाते हैं। प्रभात मिश्रा को संदेह हुआ कि मेरे दुकान से किसी ने रुपया चुरा लिया है। शक होने से प्रभात मिश्रा ने मनीष कुमार (उम्र 9 वर्ष ), पिता दिनेश दास, माता शांति देवी ग्राम दाथ वार्ड नंबर 01 को विद्यालय जाकर मनीष कुमार को बुलाकर पीटते हुए उक्त महादलित बच्चे को अपने दुकान के नजदीक लाया तथा खरंजा वाली सड़क किनारे लगे बिजली की पोल में उन्हें दोनों पैर बांध दिया तथा उस पर लाठी डंडा का प्रहार करने लगा। उसके साथ मारपीट करते हुए 11:00 बजे से संध्या 5:00 तक चिलचिलाती धूप में मारपीट कर हाथ पैर बांधकर छोड़ दिया। ग्रामीणों ने जब इसकी सूचना हसनपुर थाने को दी तो गांव के चौकीदार मोहम्मद शकील घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने लगा। प्रभात कुमार को
जब इसकी भनक लगी तो शाम में उसे छोड़ दिया। एक महादलित के बच्चे की पिटाई करना चर्चा का विषय बना हुआ है। हसनपुर थाना के प्रभारी ने बताया आवेदन मिलने पर विधिवत कार्यवाही की जाएगी। इसकी जानकारी डीएसपी रोसड़ा शहरियार अख्तर को मिली तो उन्होंने बताया हसनपुर थाना में आवेदन दें, विधिवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने बताया अजय मिश्रा डीलर के पुत्र छह उंगली वाला रोहित कुमार ने बेरहमी से पिटाई किया ग्रामीणों ने इसकी घोर निंदा की है तथा आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है।
वीडियो को देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे