सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिला पुलिस बल की एक महिला सिपाही ने नगर थाना में तैनात एक ASI पर गम्भीर सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीड़िता ने राष्ट्रीय महिला आयोग और वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर इसकी शिकायत की है। इसमें ASI पर शादी का झांसा देकर तीन साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए SSP जयंतकांत ने तत्काल प्रभाव से ASI जितेंद्र पासवान को लाइन हाज़िर कर दिया है। एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि DSP हेडक्वार्टर और महिला थानेदार को जांच का आदेश दिया गया है। इंटरनल कमेटी का भी गठन किया गया है। पीड़िता का मेडिकल भी कराया जाएगा। अगर वह FIR कराना चाहती है, तो वह कर सकती है। जांच रिपोर्ट में जो भी आएगा। उसके आधार पर ASI पर कार्रवाई होगी।