बीरबल महतो, सारस न्यूज़, पूर्णिया।
मादक पदार्थ की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए चिकेन नेक से लेकर नेपाल सीमा तक की पहरेदारी सख्त होगी। आगामी पर्व त्योहारों को देखते हुए इस संबंध में सख्ती बरतने का आदेश पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त ने प्रमंडल के सभी जिलों के डीएम एवं एसपी को दिया है। इसको लेकर आयुक्त ने वर्ष 2021 में अब तक मद्य निषेध के तहत जिलावार की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की। इसमें इस बात का खुलासा हुआ कि छापेमारी की तुलना में पूर्णियिा में देशी शराब की बरामदगी तथा कटिहार में विदेशी शराब की बरामदगी काफी कम है। आयुक्त ने इसे सुधारने का निर्देश दिया है। इसके अलावा पूर्णिया में पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा जनवरी 2021 से अबतक जितनी छापेमारी की गई तथा जितनी मात्रा में देशी विदेशी शराब जब्त की गयी है उस अनुपात में आरोपितों की कम गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाया है। आयुक्त ने छापेमारी के दौरान अररिया एवं किशनगंज जिले में बरामद शराब को अब तक नष्ट नहीं करने पर इस मामले में तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है। आयुक्त ने अररिया जिले में शराब की खेप के साथ जब्त वाहनों के नीलामी के मामले लंबित रहने पर भी सवाल उठाया है तथा इसके शीध्र निष्पादन का निर्देश दिया है। समीक्षा में यह बात भी सामने आई कि वाहनों की नीलामी से पूर्णियिा जिले में सबसे अधिक 1. 91 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति वाहनों की नीलामी से हुई। किशनगंज में 12881 छापेमारी हुई हैं एवं 1599 किशनगंज में गिरफ्तार किए गए। इस क्रम में किशनगंज में 119 वाहन जब्त किए गए। साथ ही साथ किशनगंज जिले में 8547.48 लीटर देसी एवं 74113.04 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया हैं।शराब की खेप के साथ जब्त वाहनों के नीलामी के प्रस्ताव किशनगंज में 23 मामले लंबित है और यहां 115 वाहनों की नीलामी से 42,93,060 रूपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है। इस दौरान समीक्षा के बाद पूर्णियां प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने कहा कि प्रमंडल अंतर्गत सभी जिलों के डीएम एवं एसपी को इन मामलों में सुधार लाने काो कहा गया है। मद्य निषेध अभियान में तेजी लाने तथा पूरी तरह से मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है।