सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक टैम्पू से दस बोरा देशी शराब किया बरामद साथ ही टैम्पू को भी किया जप्त, इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुंगेर में कोतवाली थाना क्षेत्र के निम्तल्ला के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक माल ढोवा टैम्पू से पुआल के नीचे छुपाकर रखा गया दस बोरा देशी शराब बरामद किया है। जो 300 ml का 1500 बोतल है, इस मामले में पुलिस ने दो लोगो लालदरवाजा निवासी लालू कुमार यादव एवं गोयनका निवासी पिन्टू पासवान को गिरफ्तर किया है, साथ ही टैम्पू को भी जप्त कर लिया है। पुलिस कि पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि ये लोग ये लोग हवेली खड़गपुर से देशी शराब लेकर आ रहे थे जिसकी डिलेवरी किला परिसर स्थित मुसहरी में दी जानी थी।