सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार के औरंगाबाद में गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ। यह घटना औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जानकारी के अनुसार, लड़की अपने पड़ोसी के घर जा रही थी। तभी पांच युवकों ने 19 साल की एक युवती के मुंह पर स्प्रे डालकर पहले युवती को बेहोश किया और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर बारी-बारी से बलात्कार किया। आरोपी वारदात के बाद पीड़िता को जान से मारने की भी फिराक में थे। हालांकि, इससे पहले ही पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा जबकि दो भाग निकलने में कामयाब रहे। फरार आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
हैवानियत भरी घटना को अंजाम देने के बाद पांचों उसे हत्या की नीयत से गाड़ी में लेकर जा रहे थे तभी पुलिस ने लड़की को बेसुध अवस्था में देखा और गाड़ी का पीछा कर रुकवाया। लड़की से जब पूछताछ की गई तो पूरा मामला सामने आया। पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो आरोपी भागने में कामयाब रहे। फिलहाल पुलिस ने लड़की को महिला थाने पहुंचाया। मेडिकल के लिए पीड़िता को सदर अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
पीड़िता के परिवार ने स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह से मिलकर सारी बातों से अवगत कराया और न्याय की मांग की है। सांसद ने एस पी कान्तेश कुमार मिश्रा से मोबाइल पर बात की और परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया।