शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सभी डीएम और एसपी के साथ वीसी ( वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के माध्यम से कोविड 19 संक्रमण और उससे बचाव,टीकाकरण से संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा की गई।इस बैठक में संबंधी विभागीय अधिकारियों समेत सभी डीएम ने भाग लिया।बैठक में कई आवश्यक निर्देश प्राप्त हुए। मुख्य रूप से कोविड टीकाकरण अभियान की समीक्षा हुई। प्रथम डोज के बाद दूसरे डोज को निर्धारित समय पर लगाने हेतु अभियान, सत्र स्थल बनाने आदि पर निर्देश प्राप्त हुए। किशनगंज जिले में टीकाकरण अभियान के संबंध में डीएम ने जानकारी दी। उक्त बैठक में ज़िला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश, एसपी कुमार आशीष, सिविल सर्जन समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।