सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर एनएच-77 स्थित कटौंझा बागमती पुल व चौक के बीच बस और कार में टक्कर हो गई। इस हादसे में दर्जनभर लोग घायल हो गए।
घटना सोमवार शाम करीब 5:15 बजे की बताई जाती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार पर सवार चार लोग घायल हुए हैैं। उन्हें SKMCH (SRI KRISHNA MEDICAL COLLEGE) भेजा गया। वहीं, बस पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोगों को हल्की चोटें आई हैैं।
सीतामढ़ी की ओर जा रही विवेक ट्रेवल्स की बस और मुजफ्फरपुर की ओर जा रही कार में कटौंझा पुल के पास टक्कर हो गई। इसमें कार के परखच्चे उड़ गए। वहां के लोग बताते हैैं कि ओवरटेक करने के चक्कर में यह दुर्घटना हुई है।