सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 से वंचित स्टूडेंट्स को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक और मौका दिया है। विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होगा। कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा की प्रक्रिया दो अप्रैल से शुरू हो जायेगी।
मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरना और शुल्क जमा करना होगा। दो से छह अप्रैल तक परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए परीक्षार्थियों को secondary.biharboardonline.com पर आवेदन करना होगा।