सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
यूक्रेन से दिल्ली आए 6 बिहारी छात्र पटना एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और मंत्री संजय झा ने छात्रों का स्वागत किया। इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी वहां सभी तैयारियां कर रखी थी। जिला प्रशासन ने यहां हेल्पडेस्क बनाया है, ताकि यूक्रेन से आ रहे छात्रों व उनके परिजनों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो। इसको लेकर जिला प्रशासन और सीआईएसएफ के जवान मुस्तैद नजर आ रहे हैं।
