बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
राज्य के नवगठित 118 नगर निकायों के सुदृढ़ीकरण का काम तेज हो गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने करीब 160 करोड़ रुपये का आवंटन उपलब्ध कराया है। इसके साथ ही नवगठित 109 नगर पंचायतों और नौ नगर परिषदों को नजदीक के पुराने नगर निकायों से टैग कर दिया गया है। इन निकायों का गठन फरवरी-मार्च 2021 में हुआ था। नए नगर परिषदों पर 22.60 करोड़ रुपये जबकि नगर पंचायतों पर 138 करोड़ रुपये खर्च होंगे। विभाग ने नए शहरी निकायों में कार्यालय की स्थापना, वाहन और उपस्कर आदि की खरीद के लिए नगर परिषदों को 50-50 लाख रुपये जबकि नगर पंचायतों को 30-30 लाख रुपये का आवंटन उपलब्ध कराया है। इसके लिए 36.70 करोड़ रुपये की राशि दी गयी है। फिलहाल नये निकायों का पीएल खाता नहीं खुल सका है, इसलिए यह राशि संबद्ध पुराने निकायों के माध्यम से एकमुश्त उपलब्ध करायी जाएगी।
124 करोड़ का मिला सहायक अनुदान:
आबादी और क्षेत्रफल के हिसाब से निकायों को अलग-अलग राशि आवंटित की गयी है। विभाग ने नवगठित निकायों को राज्य वित्त आयोग की प्रथम किस्त के 124 करोड़ रुपये भी उपलब्ध करा दिए हैं। इसमें नौ नगर परिषदों को 18.60 करोड़ जबकि 109 नगर पंचायतों को 105.30 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।