सारस न्यूज, किशनगंज।
राज्य के निबंधन कार्यालयों में फ्रैंकिंग मशीन से अब एक हजार रुपये के स्टांप की बिक्री होगी। पटना, पटना सिटी और दानापुर स्थित निबंधन कार्यालयों में इसकी बिक्री शुरू हो गई है। जल्द मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, भागलपुर, सहरसा, मुंगेर, गया, सारण और दरभंगा स्थित जिला निबंधन कार्यालय के अलावा बारसोई, रोसड़ा एवं शिकारपुर में अवर निबंधन कार्यालय में फ्रैंकिंग मशीन लगाई जाएगी। यह जानकारी उत्पाद, मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग के आयुक्त बी. कार्तिकेय धनजी ने विभागीय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था बहाल करने के लिए संबंधित को- ऑपरेटिव बैंक को भी निर्देश दिया गया है। ई-स्टांप की बिक्री के लिए को-ऑपरेटिव बैंक को प्राधिकृत संग्रह केंद्र नामित किया गया है। वर्तमान में सहकारी बैंकों के माध्यम से 137 निबंधन कार्यालयों में काउंटरों के माध्यम से ई-स्टांप की बिक्री की जा रही है।
उन्होंने कहा कि निबंधन से संबंधित दस्तावेजों के डिजिटलाइजेशन के बाद आमजनों को जल्द दस्तावेज से संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराने में विभाग को सुविधा होगी। इसके लिए एजेंसी का चयन कर 38 जिलों में डिजिटाईजेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। मॉडल डीड के प्रयोग से बिना किसी बिचौलिए की मदद से दिसंबर 2021 से अब तक 6 लाख 70 हजार 452 से अधिक दस्तावेजों का निबंधन कराया गया है।
