बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बिहार राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्य के सभी प्रखंड में स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। आने वाले दिनों में बहुत जल्द ही राज्य में खेल व खिलाड़ियों को प्रखंड में स्टेडियम देखने को मिलेगा। उक्त बातें सूबे के कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री डा.आलोक रंजन ने रविवार को सुपौल भाजपा पार्टी कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में कही।
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि जब से केंद्र में एनडीए की सरकार बनी है तब से खेल और खिलाडिय़ों की अपार संभावनाएं बनी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खिलाडिय़ों को उत्साहवर्धन किए जाने का असर ओलंपिक में देखने को मिला है। ओलंपिक में भारत का कोई स्थान नहीं होता था। आज मेडल लेने में देश का स्थान 50 से नीचे आया है, अब तो देश के खिलाड़ी पैराओलंपिक में भी मेडल जीतने लगे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की एनडीए सरकार खेल और खिलाडिय़ों के लिए कई तरह की योजनाएं बना रही है। बिहार देश का छठा राज्य होगा जहां खेल विश्वविद्यालय बनने जा रहा है।
अभी तक देश के सिर्फ पांच राज्यों में ही खेल विश्वविद्यालय थे, जहां से खिलाडिय़ों को डिग्री मिलती थी। राज्य में खेल विश्वविद्यालय का प्रस्ताव विधानसभा से पारित होकर राज्यपाल द्वारा अधिसूचित कर दिया गया है। आने वाले दिनों में इसका असर ओलंपिक में भी देखने को मिलेगा। मंत्री ने कहा कि राज्य के प्रत्येक प्रखंडों में स्टेडियम निर्माण की योजना सरकार के एजेंडे में शामिल है।