बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
राज्य के सभी 149 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने को लेकर सोमवार को बिहार सरकार और टाटा टेक के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर होगा। श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार ने बताया कि इस एमओयू के तहत इस परियोजना के तहत कुल निवेश 4,606 करोड़ रुपये का होगा। उन्होंने बताया कि टाटा टेक की ओर से आईटीआई में 23 नए एडवांस कोर्स संचालित होंगे। वैसे पहले चरण में नए वित्तीय वर्ष में 60 आईटीआई को सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने का लक्ष्य पूरा होगा। इसमें उद्योग क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से युवाओं को ट्रेनिंग की सुविधा और फिर शिक्षण की व्यवस्था होगी। दूसरे चरण में शेष आईटीआई को इसी पैटर्न पर विकसित करने का काम पूरा होगा।
परियोजना में 20 उद्योगों की भागीदारी:-
मंत्री जिवेश कुमार ने बताया कि टाटा टेक्नोलाजी 149 सेंटर आफ एक्सीलेंस को सभी सुविधाओं से तैयार करेगा। इस परियोजना को लागू करने के लिए 20 उद्योग इकाई की भागीदारी होगी। बता दें कि सोमवार को एमओयू के वक्त विभागीय मंत्री के अतिरिक्त टाटा टेक्नोलाजी के प्रबंध निदेशक व सीईओ वारेन हैरिस और अध्यक्ष पवन भगेरिया अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग की अपर मुख्य सचिव वन्दना किनी करेंगी।