सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बिहार में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह पर बच्चों की नो एंट्री कर दी गई है। बिहार के सभी जिलों के प्रशासन द्वारा कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए ध्वज फहराया जाएगा। सभी जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम रद कर दिए गए हैं। कुछ चुनिंदा यानी सलेक्टेटेड लोगों को ही समारोह में आमंत्रित किया जाएगा। समारोह में स्कूली बच्चों के प्रवेश पर रोक है। कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।
मुख्य समारोह स्थल पर गणतंत्र दिवस समारोह का सोशल मीडिया, फेसबुक, वेबकास्ट, केवल टीवी इत्यादि के द्वारा लाइव प्रदर्शन होंगे। जिसकी व्यवस्था जिला सूचना केंद्र और आइटी प्रबंधक द्वारा समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित किया जाना है। वहीं गणतंत्र दिवस के आयोजन को ले ई कार्ड के माध्यम से गणमान्य लोगों को आमंत्रण भेजा जाएगा और जिला पुलिस बल और होमगार्ड के द्वारा परेड का आयोजन होगा। वहीं किशनगंज में कोरोना संक्रमण को लेकर सादे समारोह में असफाक उल्लाह खां स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर मुख्य आयोजन होंगे जिसमें कम संख्या में स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रगान के साथ कुछ प्रस्तुतियां होगी।