सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज।
बिहार में बीएड करने के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खबर है। दो वर्षीय सीईटी-बीएड और शिक्षा शास्त्री 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट का उद्घाटन कर लाइव कर दिया गया है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप ङ्क्षसह ने बुधवार को अधिकारिक रूप से वेबसाइट को लाइव कर दिया। कुलपति ने कहा कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए वेबसाइट को काफी सुलभ बनाया गया है। अभ्यर्थी अपने मोबाइल से भी आवेदन फार्म भर सकेंगे।
लगातार तीसरी बार आवेदन शुल्क में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा कोई वृद्धि नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि दो वर्षीय सीईटी-बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता के नेतृत्व में उनकी टीम ससमय कार्य का निष्पादन कर रही है। कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि कुलपति के दिशा निर्देश में प्रवेश परीक्षा के आयोजन और काउंसलिंग की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। सीईटी-बीएड 2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी 25 अप्रैल से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री 2022 की प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 17 मई है, जबकि विलंब शुल्क के साथ 21 मई तक आवेदन लिए जाएंगे।
नोडल अधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि सीईटी के लिए सामान्य श्रेणी के लिए- 1000 रुपये, ईडब्ल्यूएस, महिला, बी.सी एवं ईबीसी के लिए- 750 रुपये और एससी एवं एसटी के लिए- 500 रुपये आनलाइन जमा कराने होंगे। प्रवेश पत्र नौ जून से डाउनलोड किए जाएंगे। 23 जून को परीक्षा संभावित है। प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों पटना विश्वविद्यालय पटना, बीएनएमयू मधेपुरा, एलएनएमयू दरभंगा, एमएमएच विवि पटना, मुंगेर विवि मुंगेर, पाटलिपुत्र विवि पटना, पूर्णिया विवि पूर्णिया, टीएमबी विवि भागलपुर, वीकेएसयू आरा, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, आर्यभट्ट विश्वविद्यालय पटना, जेपी विश्वविद्यालय छपरा, केएसडीएसयू दरभंगा और मगध विश्वविद्यालय गया के लगभग 342 महाविद्यालयों में कुल 37,350 सीटों पर दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होगी।