सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
गया जिला के चंदौती थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मामले में बड़ी बात यह कि चाचा ने ही रिश्ते को कलंकित कर दिया। उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। बता दें कि गुरुवार की रात चंदौती थाना क्षेत्र में रात्रि में बच्ची को घर से उठाकर कुछ दूरी पर एक स्कूल के पास ले जाकर बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था।
दुष्कर्म की घटना का खुलासा करते हुए गया के एएसपी मनीष कुमार ने चंदोती थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस घटना में पीड़िता का चाचा और उसके दोस्त ही शामिल थे। 3 लोगों के द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। एएसपी ने बताया कि तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली गई है। और आगे की कार्यवाई रही है।