सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
रोहतास पहुंचे बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान वह दुर्गावती डैम पर पहुंचे, उन्होंने जलाशय की वर्तमान स्थिति और पानी की उपलब्धता के संबंध में अधिकारियों से बातचीत कर जानकारी ली, एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता एवं चेनारी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम भी मौजूद थे।
डैम के निरीक्षण के दौरान चेनारी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने प्रभारी मंत्री से कहा कि दुर्गावती जलाशय लेन का निर्माण बाबू जगजीवन राम के द्वारा किया गया था, अब उनकी यहां पर एक मूर्ति लगाई जाए। इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि हम विभाग के मंत्री से बात करेंगे। डैम पर सैकड़ों किसानों के द्वारा प्रभारी मंत्री से कई वितरण नियम में पानी नहीं मिलने की शिकायत भी की गई तो मंत्री ने वहां मौजूद जल संसाधन विभाग के अधिकारी और जिला अधिकारी से इस समस्या का जल्द समाधान का निर्देश दिया।