सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
सासाराम के मुफस्सिल थाना के कंचनपुर में वन विभाग की टीम पर पत्थर माफियाओं ने हमला कर दिया। बता दें कि पत्थरों के अवैध खनन को रोकने के लिए जब वन विभाग की टीम पहुंची, तो उस पर पथराव कर दिया गया। गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए। साथ ही लाठी-डंडों से भी मारपीट की गई। जिसमें 4 वन विभाग की कर्मियों को चोटे आई है। पंकज कुमार गुप्ता, उत्तम कुमार, अशोक कुमार ड्राइवर तथा धर्मेंद्र कुमार को चोटें आई हैं। सभी को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। वन कर्मियों ने बताया कि कई लोग एकत्र होकर उन लोगों पर हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाकर वह लोग घटना स्थल से निकल पाए हैं।