बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में मंगलवार को विक्रमशिला पुल के समानांतर प्रस्तावित फाेरलेन पुल के निर्माण को लेकर बैठक की। बैठक में बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी शामिल हुए। बैठक में फोर लेन पुल के डिजाइन पर चर्चा की गई।
इसमें आने वाले दिनों में भागलपुर के रास्ते गंगा नदी में मालवाहक जहाज (कार्गो) चलाने की संभावना पर भी चर्चा की गई। गडकरी ने ट्वीट में बताया है कि नई राह के माध्यम से कार्गो की आवाजाही में वृद्धि होगी और इससे माल ढुलाई की लागत में कमी आएगी। प्रस्तावित पुल के नीचे पानी की जहाज निकल पाए इसके लिए इनलैंड वाटर वेज ऑथिरिटी ऑफ इंडिया के निर्देशों का भी पालन किया जाएगा।
सेतु का अक्टूबर से निर्माण शुरू होगा:-
बता दें कि फोरलेन पुल का निर्माण अक्टूबर में शुरू होगा। मिनिस्ट्री आफ रोड ट्रांसपोर्ट हाईवे (मोर्थ) ने विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल बनाने के लिए चयनित एजेंसी एलएंडटी से डेढ़ माह पहले जून में ही एग्रीमेंट करने के बाद वर्क आर्डर दे दिया है। अक्टूबर से काम शुरू होने की संभावना है। चार साल में पुल निर्माण पूरा हो जाएगा।
04.4 किमी लंबा बनेगा पुल:-
4.455 किलोमीटर लंबे इस पुल का निर्माण बरारी श्मशान घाट की ओर विक्रमशिला सेतु से 50 मीटर दूर बनेगा। इस परियोजना को चार साल में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 68 पिलर वाले इस पुल के दोनों ओर फुटपाथ होंगे। गंगा नदी पर 120 मीटर का स्पेन बनेगा। नवगछिया की ओर 875 मीटर और भागलपुर की ओर 987 मीटर संपर्क पथ बनाए जाने का प्रावधान किया गया है।