शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, मधुबनी|
बिहार में शराबबंदी के हर दावे की पोल खोल दी एक तस्वीर और वीडियो ने| जिसमे बीजेपी मधुबनी जिला अध्यक्ष सियाराम साह अपने पार्टी कार्यालय में बैठकर शराब पीते हुए दिख रहे हैं| जिला अध्यक्ष अन्य 2 लोगों के साथ बैठकर शराब का मजा ले रहे हैं| शराब की बोतल के साथ नमकीन, सिगरेट चखना भी है| अध्यक्ष के साथ बैठे दो और लोगों का चेहरा वीडियो में साफ साफ नहीं दिख रहा है, मगर बीजेपी जिला अध्यक्ष का फोटो क्लियर दिख रहा है| सारस न्यूज़ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता|
जिला अध्यक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि उनके विरोधी उन्हें फंसाने की चाल चल रहे हैं, जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह वीडियो किसी और आदमी का है, मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, उधर पुलिस भी मामले की तहकीकात में जुटी हुई है अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मीडिया को बताया कि वायरल वीडियो की जांच के आदेश दे दिया गए है, संबोधित थाना अध्यक्ष को वीडियो की सत्यता की जांच के साथ-साथ जिला अध्यक्ष के साथ शराब पी रहे अन्य लोगों की भी पहचान करने का निर्देश दिया है। वीडियो कहां की है इसकी भी जांच की जाए, थाना अध्यक्ष ने कहा कि जैसे ही वीडियो की सत्यता की पुष्टि होगी तुरंत कार्रवाई की जाएगी| अब इसमें देखने वाली बात यह होती है कि पुलिस कहां तक कार्यवाही करती है| बिहार में शराबबंदी है और यदि यह सही पाया जाता है की पार्टी के नेता ही शराबबंदी की धज्जियां उड़ा रहे हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण ही है| बिहार में शराबबंदी पूर्ण रूप से है, यह बात आप हर किसी के मुंह से सुनते होंगे, मगर किस तरह शराबबंदी है यह किसी से छुपा नहीं है| बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।