सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार में पिछले कुछ दिनों जहरीले शराब से हुई मौत को लेकर सवालों के घेरे पर सरकार विपक्ष लगा रहे हैं तरह-तरह के आरोप, जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर मंगलवार को होने वाली समीक्षा बैठक के सवाल पर कहा कि कल हमलोग शराबबंदी को लेकर विस्तृत समीक्षा करेंगे। इस बैठक में सभी जिलों से विस्तृत जानकारी ली जायेगी। अब तक शराब से जुड़ी हुई जो भी घटनाएं हुई है, उस पर चर्चा की जायेगी। बिहार में शराबबंदी लागू किया गया है लेकिन अगर कहीं पर हैं और इसका उल्लंघन हो रहा है और स्थानीय स्तर पर इसमें किसी की कोई भूमिका है तो उस पर भी चर्चा की जायेगी। कल की बैठक में सभी मंत्री मौजूद रहेंगे, जबकि सभी जिलों के डी०एम० और एस०पी० वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक में जुड़ेंगे। बैठक में शराबबंदी से जुड़ी एक-एक चीज पर चर्चा की जायेगी