सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
नवादा : बिहार में साल 2016 से ही शराबबंदी कानून लागू है और राज्य सरकार विभिन्न मंचों पर देश भर में बिहार की तर्ज पर इस कानून को पूरे देश में लागू करने की वकालत भी करती है। मगर आए दिन बिहार के किसी न किसी जिले से शराब को जब्त करने और तस्करों को गिरफ्तार की खबरें आती रहती है जो इसकी सच्चाई बयान करती है। आज नवादा में भी कुछ ऐसा हुआ जिससे बिहार में शराब बंदी क़ानून मज़ाक बन कर रह गई।
नवादा में मगंलवार की देर शाम तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित होकर सद्भावना चौक समीप एक पिकअप वैन पलट गई, पिकअप वैन के पलटते ही सड़कों पर शराब की नदियां बहने लगी। यह देखकर वहां लोग जुट गए और शराब की लूट शुरू कर दी। जिसे जितना हाथ लगा, उतनी शराब लेकर फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस उत्पाद विभाग के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाकी बची शराब को जब्त किया।
वहीं सूचना पर पहुचीं पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। हालांकि चालक भाग निकला। पुलिस गाड़ी के नंबर (BR-46G-1900) के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में है। लेकीन अब भी बिहार प्रशासन से बड़ा सवाल ये है की जब बिहार में शराब बंदी है तो शराब से भरी पिकअप वैन नवादा कैसे पहुंची। इस से साफ़ जाहिर होता है की शराबबंदी कानून के नाम पर अवैध वसूली बिहार में जारी है और फिर भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में शराब बंदी कानून को सख्ती से पालन किया जा रहा है।