सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी और पुपरी प्रखंड में चुनाव होना है। इसी दौरान शराब के नशे में पहुंचे मुखिया प्रत्याशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला बाजपट्टी थाना क्षेत्र की बाचोपट्टी नरहा पंचायत का है, जहां बीते शुक्रवार को रुपया बांटने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायत की निवर्तमान मुखिया सोमवती देवी के पति नवल किशोर राय को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया।