Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शराब तस्करी के लिए हो रहा एम्बुलेंस का इस्तेमाल, गायघाट पुलिस ने शराब की खेप ला रहे 3 कारोबारी को किया गिरफ्तार

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

मुजफ्फरपुर : जिले में पुलिस से बचने के लिए शराब तस्कर अलग-अलग किस्म के हथकंडे अपना रहे है। ताजा मामला जिले के गायघाट थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने एम्बुलेंस सवार तीन तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। तीनो नेपाल बॉर्डर से शराब की खेप ला रहे थे। एम्बुलेंस के भीतर से 6 कार्टून नेपाली शराब बरामद की गई है। तीनो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, मौके से तीन अन्य धंधेबाज फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाशी में छापेमारी कर रही है। मामले में तीनों के खिलाफ गायघाट पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसमे बताया गया है कि पुलिस को सूचना मिली थी की बोआरीडीह की ओर कुछ शराब तस्कर जा रहे है। जिसे बाइक सवार लाइन अप कर रहे है। सूचना के आधार पर मैंठी गैस एजेंसी से बोआरीडीह की ओर पुलिस बढ़ी। इसी दौरान एक एम्बुलेंस सामने से आती दिखी। जिसे रुकने का इशारा किया गया। लेकिन, वह रुका नही। वह भागने लगा। जिसके बाद उसका पीछा किया गया। इसी बीच तस्कर गाड़ी छोड़कर भगाने लगे। इसमे तीन तस्करों को पकड़ा गया। जबकि, अन्य मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों में बोचहा थाना के चकहाजी निवासी अमरजीत कुमार, गायघाट थाना के रौना निवासी राजमेंद्र कुमार व सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना के बतरा निवासी अजय कुमार शामिल है। पुलिस पूछताछ में तीनो ने बताया कि वे लोग कमतौल के आगे नेपाल बॉर्डर से शराब की खेप ला रहे थे। जिसे वे लोग यहां लेकर खुदरा में बेच देते। लेकिन, इससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया। इधर, पुलिस तीनो को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *