Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शराब बंदी कानून को और शक्ति से बनाने को लेकर ड्रोन कैमरा से होगी निगरानी : जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

शराब बंदी कानून को और शक्ति से बनाने को लेकर जिला पदाधिकारी ने सामान्य सभा कक्ष में बैठक कर दिया दिशा-निर्देश। किशनगंज जिले में शराब बंदी कानून को और सख्त से इसे प्रभावी बनाने को लेकर जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश में समान नाले सभाकक्ष में उत्पाद अधीक्षक के अलावे जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर संपूर्ण रूप से शराब बंदी कानून को कायम रखने तथा शराब की तस्करी करने वालों पर विशेष नकेल कसने के लिए रणनीति बनाकर विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने उत्पाद विभाग द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार क्षेत्र में ड्रोन कैमरा तथा रेगिस्तानी इलाके में ट्रैक्टर के माध्यम से छापेमारी अभियान चलाकर अवैध रूप से शराब बेचने वालों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने जिले के राज्य एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों तथा पुलिस अधिकारियों को विशेष निगरानी रखकर शराब प्राप्त करने वाले तथा शराब की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसने का आदेश दिया। वही जिलाधिकारी ने उत्पाद विभाग को जप्त किए गए वाहनों की नीलामी प्रक्रिया को पूर्ण कर सरकार के राजस्व को बढ़ाने का बात बताया। उत्पाद अधीक्षक तारीख मामू ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में शराबबंदी कानून लागू होने से लेकर अब तक 307488 लीटर शराब को जब्त किया गया है। जबकि 620 वाहनों की टक्कर 17 व्यक्ति को न्यायालय के माध्यम से सजा दिलाए जाने के बाद बताया। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी, उप विकास आयुक्त नंदलाल, अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता, मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी रामाशंकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!