सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार के सुपौल में घर में अकेली सो रही एक ढाई साल की मासूम से नाबालिग द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सुखानगर पंचायत के एक वार्ड की है। पुलिस मासूम की जांच और इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले आई है। आरोपी फरार है।
बताया जा रहा है कि सुखानगर पंचायत के महादलित टोले में किसी के घर रविवार की रात शादी थी। बारात आने की सूचना पर छोटी बच्ची को घर में अकेली सोते छोड़ सभी सदस्य बारात देखने चले गए। इस बीच पड़ोस के दूसरे वार्ड का एक नाबालिग लड़का (14वर्ष) घर में चोरी करने का मन से घुसा। घर में सोती अकेली मासूम को देख उसने जोर जबरदस्ती की। बच्ची जब रोते हुए बाहर निकली तक एक ग्रामीण की नजर उस पर पड़ी। इसके बाद बच्ची की मां उसे लेकर घर के अंदर आई तो वहीं छुपकर बैठा आरोपी (नाबालिग बालक) भाग निकला।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, और आरोपी को ढूंढने में लगी है।