बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पदों पर नियुक्ति के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज ने जिला के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को नामांकन प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में गुरुवार की संध्या 04 बजे तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, बिहार, पटना के पत्रांक- 33, दिनांक-18 जनवरी 2022 का हवाला देते हुए बीईओ से अचूक रूप से उक्त प्रतिवेदन निर्धारित समय पर समर्पित करने का आदेश दिया है ताकि 21 जनवरी को आहुत वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में पूर्ण डाटा विभाग को समर्पित की जा सके। उन्होंने सभी को बीईओ चेताया है कि उक्त प्रतिवेदन समर्पित करने में किसी भी तरह की विलंब होती है तो सारी जवाबदेही संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की होगी।
बताते चलें कि बच्चों का मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 में निहित प्रावधान के आलोक में राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालयों में एक-एक शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक का पद अर्थात किशनगंज जिला के कुल 172 पद के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसको लेकर आरक्षण रोस्टर क्लियरेंस होगा, फिर नियुक्ति का शिड्यूल जारी किया जाएगा। नियुक्ति के लिए समय-सारणी व कैलेंडर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा तैयार किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी नियोजन इकाई को पद उपावंटित करते हुए डीएम से आरक्षण रोस्टर क्लियर कराकर नियोजन इकाई को कोटिवार रिक्ति की सूचना देंगे।
शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत जिला को आवंटित पद को विद्यालयवार एवं नियोजन इकाईवार उप-आवंटित किया जाएगा। अधिकतम नामांकन वाले मध्य विद्यालय को प्राथमिकता देते हुए नामांकन के घटते के क्रम में आवंटन पद का उप आवंटन किया जाएगा तथा जिन मध्य विद्यालय में पूर्व से शारीरिक शिक्षक पदास्थापित हो, उन विद्यालयों शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक का पद उप- आवंटित नहीं किया जाए।
ज्ञात हो कि निहित प्रावधान के आलोक में 8000 रुपए प्रतिमा किधर से नियत वेतन पर यह बहाली होगी तथा 200 रुपए सालना वेतनवृद्धि मिलेगी। इसके लिए बीएसईबी द्वारा नियुक्ति हेतु दिसम्बर 2019 में आयोजित योग्यता परीक्षा में बड़ी संख्या में वअभ्यर्थी सफल घोषित हैं और ये करीब दो साल से नियुक्ति की बाट जोह रहे हैं।
विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी पद के रोस्टर क्लियरेंस में प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति हेतु पूर्व से निर्धारित आदर्श रोस्टर बिंदु प्रभावी होगा। अनुदेशकों की नियुक्ति प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा की जाएगी। नियुक्ति मेधा सूची के आधार पर होगी। योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन पत्र नियोजन समिति के सचिव के स्तर पर हाथों-हाथ अथवा स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक से भेज सकेंगे। नियोजन इकाई के सदस्य सचिव द्वारा मेधा सूची का प्रारूप तैयार होगा। नियुक्ति प्राधिकार से अनुमोदन लेकर मेधा सूची को एनआईसी की वेबसाइट पर प्रकाशित करते हुए 15 दिनों तक आपत्ति प्राप्त की जाएगा। फिर निराकरण कर अंतिम मेधा सूची बनेगी। डीएम के परामर्श से जिला स्तर पर डीईओ निर्धारित कैम्प में मेधा सूची के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच करेंगे। जांच के बाद संबंधित प्राधिकार द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
