धीरज चौधरी, सारस न्यूज़, कटिहार।
ग्रामीणों ने कहा वर्षों बाद सिक्कट में बन रही सड़क में संवेदक के द्वारा बरती जा रही है अनियमितता
बरारी प्रखंड के सिक्कट पंचायत अंतर्गत वार्ड 5 में ग्रामीण कार्य विभाग योजना के तहत बन रही सड़क में संवेदक के द्वारा भारी अनियमितता बरतने से ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त हैं l बताते चलें बरारी के पूर्व विधायक नीरज यादव के कार्यकाल में इस सड़क का शिलान्यास हुआ था वर्षों मशक्कत के बाद सड़क बनने से जहां एक तरफ पंचायत वासियों में खुशी कि लहर दौड़ गई थी वहीं ठेकेदार द्वारा सड़क में गुणवत्ता नहीं रखे जाने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही हैं। गौरतलब है कि सिक्कट पंचायत अंतर्गत वार्ड- 5 मुस्लिम टोला से वार्ड-9 बेलगाछ मोड़ तेरासी टोला तक ग्रामीण कार्य विभाग योजना के तहत एक करोड़ से अधिक की लागत से बन रहे इस सड़क पर ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाया हैं।
ग्रामीणों ने सड़क के मामले में बताया कि संवेदक के द्वारा सड़क की लेंथ कम किया जा रहा हैं, प्राकलन के हिसाब से सड़क की चौड़ाई 2 से 3 फीट कम की जा रही हैं। साथ ही सड़क की चौड़ाई का बेस दोनों तरफ से कम है लगभग डेढ़ फीट कम किया जा रहा हैं। जीएसबी में मिट्टी और गिट्टी का अनुपात कम है।इस संबंध में ग्रामीणों ने संवेदक से कहा की इसमें सुधार लेकर सड़क बनाये परन्तु संवेदक के द्वारा हम सभी ग्रामीणों की बात की अनदेखी कर गलत तरीके से कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीण योगेंद्र राय, दिलीप महतों, पुटुस महतो, गुंजन यादव, राकेश कुमार, अनवर, बेदानंद यादव आदि ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग योजना के तहत बन रही इस सड़क की गुणवत्ता का ख्याल संवेदक नहीं रख रहे हैं, सड़क में दोयम दर्जे का सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा हैं।
ग्रामीणों ने बरारी विधायक विजय सिंह से बन रहे सिक्कट के इस महत्वपूर्ण सड़क की गुणवत्ता की जांच की मांग की हैं।
ग्रामीणों ने बरारी विधायक विजय सिंह से अपील किया हैं कि वर्षों बाद इस जर्जर सड़क का निर्माण हो रहा हैं, बन रही सड़क की गुणवत्ता अगर सही नहीं होगी तो सड़क नहीं टिकेगी।