Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सबसे ज्यादा शराब तस्करी मुख्यमंत्री के गृहजिला में होता है: पप्पू यादव (जाप नेता)

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव बिहार शरीफ थाना क्षेत्र इलाके के छोटी पहाड़ी पहुंचे जहां उन्होंने शराबकांड में मृतकों के आश्रितों से मुलाकात की। पप्पू यादव ने बड़ी पहाड़ी स्थित मगध कॉलोनी में स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या मामले में मृतक के आश्रितों से भी मुलाकात की। जाप नेता पप्पू यादव ने सभी मृतकों के आश्रितों को 25-25 हजार आर्थिक मदद की।

इस दौरान जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने राज सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की सरकार जब कृषि बिल कानून पर विचार कर सकती है तो बिहार की सरकार शराबबंदी कानून पर विचार क्यों नहीं कर रही है। जिले में शराब कांड छुपाने के लिए स्थानीय प्रशासन हिटलर और नेपोलियन की तरह डराने का काम कर रही है। जब हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट और एनडीए में शामिल घटक दल बीजेपी भी शराबबंदी पर पुनर्विचार करने की बात कह रही है तो नीतीश कुमार क्यों नही अमल कर रहे है। जाप नेता पप्पू यादव ने कहा “ना जाने कितने लाश गिरने” के बाद बिहार में शराब बंद होगा सीएम नीतीश कुमार खुद ही तय कर ले।

इस शराब कांड में को लेकर एसपी, डीएम, प्रभारी मंत्री, डीआईजी पर कार्रवाई करने की मांग राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने की है और सबसे ज्यादा जो सरकार के मंत्री, एमएलए, एमपी का पैसा शराब में शामिल है और जो शराब माफिया पैसा पहुंचाने का काम करता है उनकी संपत्ति जप्त होनी चाहिए और इस कांड में शामिल सभी को जेल भेजकर स्पीडी ट्रायल के तहत कार्रवाई करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!