सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल के स्टेशन पर देश में आतंकी हमले को लेकर रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर डॉग स्क्वायड से सर्च ऑपरेशन किया गया है। वरीय अधिकारियों से प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुपालन में मंगलवार को पोस्ट कमांडर/आरपीएफ/समस्तीपुर एवं थानाध्यक्ष/जीआरपी/समस्तीपुर के साथ अधिकारी व स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से डॉग स्क्वायड को लेकर संभावित किसी तरह की अप्रिय वारदात को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टिकोण से समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं 02565 up (बिहार संपर्क क्रांति), 04673 (शहीद एक्सप्रेस), 02553 up (वैशाली एक्सप्रेस) सहित स्टेशन प्लेटफार्म, कार पार्किंग, प्रतिक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया एवं आने जाने वाले यात्रियों/सामानों को चेक किया गया, लेकिन किसी तरह की प्रतिबंधित वस्तु जैसे मादक पदार्थ, ज्वलनशील पदार्थ अथवा बिस्फोटक पदार्थ इत्यादि नहीं पाया गया। इस दौरान यात्रियों के बीच हेल्प लाइन सं 139 का प्रचार-प्रसार करते हुए नशाखुरानी एवं कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता अभियान भी चलाया गया।