बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय में एनएच 28 पर बस स्टैंड के पास स्थित एक एटीएम ऐसा था जो पांच सौ रुपये की जगह निकासी करने वाले को पचीस सौ रुपये दे रहा था। एटीएम ने एक दिन में तकरीबन 04 लाख 79 हजार रुपये अधिक देकर ग्राहकों को मालामाल कर दिया। उस एटीएम पर दर्जनों ऐसे ग्राहक रहे जिन्होंने पांच सौ पर 25 सौ रुपये निकलने के बाद कई बार एटीएम से रुपये की निकासी की। एक ग्राहक ने तकरीब एक लाख रुपये तक की निकासी एनसीआर एटीएम से की। घटना की जानकारी तब हुई जब एटीएम में दुबारा रुपये डालने आए कंपनी के कर्मी ने देखा कि सौ की खाने में 500 का नोट डाला हुआ । कर्मी की सूचना पर बड़े अधिकारियों ने इस बात की जांच की तो पता चला कि करीब 4 लाख 79 हजार रुपये की अधिक निकासी हो गई है। जो अलग-अलग लोगो ने एटीएम से की। जानकारी के अनुसार सीएमएस कंपनी के एक कर्मी की लापरवाही के कारण इस तरह की गड़बड़ी हुई है। मामला संज्ञान में आने के बाद कंपनी के कर्मियों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।