सारस न्यूज टीम, गोपलगंज।
बिहार के गोपालगंज विधानसभा व लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए अब निर्वाचन विभाग मतदाओं के बीच जाकर जरूरी जानकारी प्राप्त करेगा। मतदान नहीं करनेवाले मतदाताओं से कारण पूछा जाएगा।
इस संबंध में निर्वाचन विभाग बिहार के संयुक्त सचिव सह संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार साहु ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को पत्र भेजा है। जिसमें कहा है कि जिले में पदस्थापित अवर निर्वाचन पदाधिकारी विधानसभावार किसी एक मतदान केन्द्र का चयन कर उससे संबद्ध मतदाताओं का सर्वे करेंगे।
विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल एप से यह सर्वे किया जाएगा। इसके लिए मतदान केन्द्र से संबंधित मतदाता सूची की सहायता ली जाएगी। संबंधित बीएलओ इस कार्य में सहयोग करेंगे। इस सर्वे के क्रम में मतदाताओं से यह पूछा जाएगा कि पिछले बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में उन्होंने अपना मत का प्रयोग क्यों नहीं किया।
इससे संबंधित एक प्रश्नावली भी उपलब्ध करायी गयी है। जिसके अनुसार सर्वे में मतदान नहीं करनेवाले मतदाताओं से जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। आगामी 31 मई तक सर्वे का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
दो तरह से किया जाएगा सर्वे
मतदाताओं का सर्वे दो तरह से किया जाएगा। इसकी दो रिपोर्ट भी बनेगी। पहली रिपोर्ट में यह शामिल किया जाएगा कि सर्वे के दिन मतदाता उपलब्ध है या नहीं। उपलब्ध नहीं करने का कारण क्या है। जिसमें मृत्यु, दूसरी जगह शिफ्ट होने, काम के लिए बाहर रहने, पढ़ाई के लिए बाहर रहने, क्षेत्र में नहीं रहते हैं, संबंधित नाम का कोई नहीं है और उस वक्त किसी काम से बाहर गए हैं आदि की जानकारी रहेगी।
दूसरी रिपोर्ट में यह शामिल किया जाएगा कि मतदाता ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मतदान किया या नहीं। चुनाव में मतदान नहीं किया तो उसका कारण क्या था।