शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
किशनगंज कोविड टीकाकरण के दूसरे डोज के अधिक से अधिक आच्छादन के लिए स्वास्थ्य विभाग और केयर इंडिया की तरफ से 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक टीका लीजिए इनाम पाइए अभियान की शुरुआत की गयी है। 35 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में वैसे लाभार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा, जिन्होंने अपने टीकाकरण के दूसरे डोज की तय तिथि से सात दिनों के अंदर टीकाकरण कराया हो। अभियान के बारे में सिविल सर्जन डॉ श्रीनंदन ने बताया कि बिहार सरकार और केयर का यह प्रयास काफी सराहनीय है। इससे लोगों में उत्साह और टीके के प्रति चेतना बढ़ेगी। जिलेवासियों से अपील है कि इस पुरस्कार अभियान से जुड़ कर टीकाकरण के अभियान को सफल बनाएं। केयर इंडिया के डीटीएल प्रशान्जित प्रमाणिक ने बताया कि द्वितीय खुराक का टीका लेने वालों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लकी ड्रा के माध्यम से बम्पर इनाम की व्यवस्था की गई है। जिनका द्वितीय खुराक का टीका बाकी है। अगर वे देय समय से 7 दिनों के अंदर टीका लगवा लेते हैं तो उन्हें लकी ड्रा के माध्यम से बम्पर पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि जिले में प्रथम डोज लेने वालों की संख्या 27 तारीख तक 7,936,87 है वहीं सेकेंड डोज लेने वालों की संख्या अभी मात्र 2,96,698 है। जिसे टीका लीजिए इनाम पाइए योजना से बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं राज्यस्तर पर दिये जाने वाले इस पुरस्कार में सांत्वना पुरस्कार से लेकर सर्वोच्च पुरस्कार तक दिया जाएगा। राज्य में प्रखंड स्तर प्रत्येक सप्ताह 5340 सांत्वना पुरस्कार, 534 बम्पर पुरस्कार एवं माह के अंत में राज्य के 38 जिलों से चयनित 114 को सर्वोच्च पुरस्कार दिया जाएगा। साप्ताहिक विजेताओं में प्रखंड वार बंपर पुरस्कार के विजेताओं को मिक्सर ग्राइंडर, कूकिंग गैस, स्टोव, वाटर फिल्टर, सीलिंग फैन, ब्लैंकेट, इंडक्शन कुकटॉप इत्यादि दिया जाएगा।
