सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
सहरसा– किराना कारोबारी बबलू साह (52वर्ष) की गोली मारकर हत्या। बेटी की शादी के लिए लड़का देखने अपने बहनोई के साथ बाइक पर सवार होकर नवहट्टा जा रहे थे। बरियाही बाजार से करीब 5-6 किमी दूर मुरली बसन्तपुर पंचायत सरकार भवन के समीप अपराधियों ने गोली मार दी। गोली सिर में लगने से व्यवसायी की हालत गंभीर बनी हुई थी। लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए बरियाही बाजार अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद जख्मी को सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने बबलू साह को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। आवेदन मिलते ही केस दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जाएगी।