सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार के मधुबनी जिले मे़ पंडौल प्रखंड के सकरी मे़ स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में असम के तेजपुर से दिल्ली के लिए निकली एसएसबी की साइकिल रैली पहुंची। स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस मौके पर एसएसबी की ओर से असम के तेजपुर से 25 अगस्त को साइकिल रैली निकाली गई। एसएसबी जवानो को सकरी मे़ स्थित रामशिला अस्पताल के संचालक डॉक्टर फैजूल द्वारा गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया गया। सहायक कमांडेंट रजत पाण्डेय की अगुवाई में निकली साइकिल रैली असम के तेजपुर से नई दिल्ली तक जायेगी। यह साइकिल रैली लगभग 2384 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यह रैली तेजपुर असम से गुवाहाटी, सिलीगुड़ी होते हुए सकरी पहुंची है। आयोजित कार्यक्रम में आजादी के अमर शहीदों को नमन किया गया। इस मौके पर सहायक कमांडेट रजत पाण्डेय ने कहा की साइकिल पर राष्ट्रध्वज तिरंगा लेकर हम इसलिए जा रहे है, क्योकि हम साइकिल से आम लोगो से जुड़ सकते है। साथ ही हम अपने फोर्स की उपलब्धियो को भी हम आम जनता तक पहुंचा रहे है।