सारस न्यूज एजेंसी, पटना।
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतो में बड़ी राहत देने के बाद अब बिहार में नीतीश सरकार भी राज्य के लोगों को अच्छी खबर दे सकती है। पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को कम करने के लेकर मुख्यमंत्री ने रविवार को संकेत दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि वे वैट कम करने को लेकर बात करेंगे। पटना में जदयू नेताओं के साथ पार्टी दफ्तर में मीटिंग के बाद बाहर निकले सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की है ये खुशी की बात है।
पार्टी दफ्तर में बैठक खत्म होने के बाद बाहर निकले सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बीत की। पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी को लेकर उनसे जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने जो फैसला लिया है वो खुशी की बात है। जब उनसे पूछा गया क्या बिहार सरकार द्वारा भी लोगों और राहत दी जाएगी। वैट में कमी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर हमलोग बात करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले भी हमारी सरकार ने राहत दी थी। इस बार भी हमलोग बात करके जो फैसला होगा उसके बारे में जानकारी देंगे।
गौरतलब है कि शनिवार उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। पटना में पेट्रोल की कीमत 8.99 रुपये तो डीजल की कीमत 7.02 रुपये प्रति लीटर कम हो गई है। केन्द्र पेट्रोल- डीजल की कीमतों में कमी के फैसले के बाद पटना के दाम में 8.99 रुपये प्रति लीटर घटकर 107.24 रुपये हो गई। वहीं डीजल की कीमत में 7.02 रुपये की कटौती के बाद 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया। इसके साथ ही केन्द्र सरकार ने उज्जवला योजना के लाभुकों को गैस सिलेंडर पर भी 200 रुपए की राहत देने की घोषणा की। ऐसे में अगर बिहार सरकार पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती का अगर फैसला लेती है तो इससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी।