सारस न्यूज टीम, पटना।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अधिवेशन भवन पटना में टेक्सटाइल एवं लेदर पॉलिसी 2022 का लॉन्च किया। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने शुरू से उद्योग के क्षेत्र में विकास के लिए कोशिश की, लेकिन उस अनुरूप सफलता नहीं मिली है। अब बड़े निवेशक और उद्यमी बिहार आने लगे हैं। सीएम नीतीश ने कहा कि अब उन्हें विश्वास है कि बिहार का उद्योग भी बहुत अच्छा होगा। इसका श्रेय उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन को जाता है। उन्होंने काफी मेहनत की है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बिहार इथेनॉल उत्पादन में देश का नंबर वन राज्य बनेगा। अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में रूपा और टीटी कंपनी के अध्यक्षों समेत अन्य उद्यमियों ने इस नीति को बेहतर बताया और कहा कि बिहार में अब निवेशक आने को इच्छुक हैं।

वहीं सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि निवेशक चाहें तो हमें सुझाव दे सकते हैं, हम हर मुमकिन मदद करेंगे, चाहे वो जमीन की बात हो या पैसे की, सबमें मदद की जाएगी। किसी बात के लिए बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। सीएम नीतीश ने कहा कि हम लोगों ने पहले बहुत कोशिश की लेकिन कुछ नहीं हुआ। लेकिन अब तेजी से बातें आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी काफी मेहनत की है। देशभर में लोगों से मुलाकात की है। हम चाहते हैं, ये यूं ही घूमते रहें और लोगों को बुलाएं।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अब बिहार में लोगों को काम करने का अच्छा मौका मिलेगा। आप मदद करेंगे तो बिहार आगे बढ़ जाएगा। सीएम ने आगे कहा कि मत भूलिए, बिहार सबसे पुरानी जगह, अब इसको आगे बढ़ाना है। सीएम नीतीश ने कहा कि हम शिक्षा, स्वास्थ्य में बेहतर कर रहे हैं तो उद्योग में भी कुछ हो जाए तो अच्छा होगा।इस मौके पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन आदि मुख्य रुप से मौजुद थे।