सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एईएस (एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रॉम) यानी चमकी बुखार को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने एईएस के संबंध में अद्यतन स्थिति की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि एईएस के प्रति पूरी तरह सतर्कता बरतें। लोगों को एईएस के लक्षणों एवं इलाज के प्रति जागरूक करते रहें। इसके लिये व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलायें।
पीकू वार्ड को पूरी तरह से तैयार रखने का निर्देश:।
मुख्यमंत्री ने एईएस से प्रभावित बच्चों को तुरंत अस्पताल तक पहुंचाने की सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पीकू वार्ड को पूरी तरह से तैयार रखें ताकि एईएस प्रभावित बच्चों को समय से इलाज मिल सके। इसके साथ ही अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।