सारस न्यूज, सीतामढ़ी।
सीतामढ़ी में एक स्कूल टीचर की तस्वीर वायरल हो रही, जिसमें उन्होंने हाथ में रायफल ले रखा है। जिनकी तस्वीर रायफल के साथ सुर्खियों में आई वो बैरगनिया प्रखंड के बनवारी मिडिल स्कूल में कार्यरत है। इनका नाम जितेंद्र पासवान है। वो अशोगी गांव के रहने वाले हैं। रायफल के साथ गुरुजी की इस तस्वीर पर स्थानीय पुलिस की भी नजर गई। अब उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस का मानना है कि शिक्षक हथियार का प्रदर्शन कर दहशत पैदा करना चाहते हैं।