शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज:- अपर मुख्य सचिव गृह-सह-उत्पाद, मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग, बिहार पटना तथा पुलिस महानिदेशक बिहार, पटना की अध्यक्षता में वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के माध्यम से सभी डीएम और एसपी के साथ राज्य में मद्य निषेध नीति के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु गहन समीक्षा बैठक आहूत की गई। मुख्य रूप से पिछले दिनों कतिपय जिला में जहरीली शराब कांड सीमावर्ती जिला में विदेशी शराब की अत्यधिक बरामदगी पर समीक्षा हुई। सीमावर्ती क्षेत्र में आधिकाधिक शराब जब्ती को बरकरार रखने का निर्देश दिया गया। सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के जिला से स्प्रिट का प्रवाह अत्यधिक होने की सूचना पर लगातार निगरानी किए जाने का निर्देश दिया गया। गोपालगंज, बेतिया और मुजफ्फरपुर जिले में जहरीली शराब कांड पर चर्चा के क्रम में सभी डीएम और एसपी को निर्देश दिया गया कि ऐसी घटना की पुनरावृति नहीं हो, विस्तृत कार्य योजना बनाकर कार्यान्वयन किया जाय। सभी डीएम को राज्य में लागू शराब बंदी के सफल कार्यान्वयन हेतु अन्य महत्वपूर्ण आवश्यक निर्देश दिए गए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिला पदाधिकारी, सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, वरीय पुलिस अधीक्षक, अधीक्षक मद्यनिषेध, पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त मद्यनिषेध उपस्थित रहें।