सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बुधवार की रात्रि सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ज्वेलर्स शॉप में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें लगभग 25 लाख रुपये के आभूषण की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है। मामला पिपरा थाना क्षेत्र स्थित निर्मली बाजार का है।
सूचना पर पिपरा पुलिस पहुंच छानबीन में जुट गई है। घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसायी सतीश स्वर्णकार ने बताया कि अन्य दिनों की भांति वे बुधवार को दुकान बंद कर शाम घर चले गए। गुरुवार की सुबह बगल के एक दुकानदार ने सूचना देते हुए बताया कि उनके दुकान में सेंधमारी की हुई है। जब वे दुकान पर पहुंचे, तो देखा कि दुकान का शटर लगा हुआ है तथा एक तरफ की दीवार में एक बड़ा सेंध मारा हुआ है। दुकान के शटर को खोला तो देखा कि दुकान से सभी आभूषण गायब है तथा सामान यत्र तत्र बिखरा पड़ा है। अज्ञात चोरों ने दुकान के अंदर रखे तिजोरी को तोड़ कर उसमें रखे सभी कीमती गहनों की चोरी कर ली है। चोरी के दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी चोर अपने साथ ले गया। बताया कि दुकान में लगभग 25 लाख के आभूषण की चोरी कर ली गई है। सूचना पर पहुंचे पिपरा थानाध्यक्ष नागेंद्र कुमार ने छानबीन शुरू कर दी है। इधर घटना के विरोध में गुरुवार दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर विरोध जताया है।