सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
पटना से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। लॉकडाउन में दिए 20 हजार के बदले एक लाख रुपए वसूलने आए सूदखोरों ने ऑटो चालक अमित उर्फ गोलू पर एसिड डालकर उसकी जान ले ली। पहले सूदखोरों ने उसे बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं सूदखोर अपराधियों ने गोलू को बैट, लोहे की रॉड से पीटा व चाकू से गोदा, फिर जख्मों पर नमक व बैटरी का एसिड डाल कर तड़पा-तड़पा कर मार डाला।
अमित के साथ रहे भांजे श्रीकांत कुमार को भी सूदखोरों ने लहूलुहान कर दिया। वह किसी भी तरह जान बचाकर भागा और मामा सुबोध को पूरे मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही सुबोध घटना स्थल पर नकद बीस हजार रुपए, एक चेक व गिरवी के रूप में एक बाइक लेकर पहुंचा। जबतक वह घटना स्थल पर पहुंचा तो उसने देखा की छोटे भाई अमित की सांस थम चुकी थी।
वारदात अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार ग्वाल टोली मुहल्ले में देर रात हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अगमकुआं थाना पुलिस पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया।