धीरज चौधरी, सारस न्यूज़, कटिहार।
संवेदक की लापरवाही की वजह से इस कल्वर्ट के पास बराबर होती रहती है घटना
बरारी प्रखंड के सेमापुर ओपी क्षेत्र अंर्तगत काबर पंचायत के अनारकली गांव में तेज रफ्तार बाइक कि टक्कर नवनिर्मित कलभर्ट से होने पर एक युवक कि मौत हो गई हैं l ग्रामीणों के अनुसार मृतक बबलू परिहार उम्र 22 वर्ष ग्राम तेरासी थाना मनिहारी का रहने वाला बताया जा रहा हैंl ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की रात्री 11 बजे सेमापुर दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक में सवार युवक सामने बन रहे नए सड़क में स्थित कलभर्ट में जा टकराया गौरतलब बात ये है कि कलवर्ट के पास बहुत छोटा डायवर्सन बने होने की वजह से लोगों को डायवर्शन का पता नहीं चल पाता है और लगातार छोटी मोटी घटना होती रहती है।
इस युवक के साथ भी ऐसी घटना घटी जिसमें माथे के बल गिरने से मौके पर ही युवक कि मौत हो गई l ग्रामीणों के अनुसार बाइक में एक ही युवक सवार थेl घटना कि सूचना मिलते ही सेमापुर ओपी पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया हैं l मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिजन सिलिगुड़ी गए हुए थे घटना कि सूचना परिजन को दे दी गई हैं l उधर घटना कि जानकारी मिलते ही परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हैं l
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने बहन के घर काबर से मनिहारी तैरासी टोला जा रहा था पर रास्ते में ही घटना के कारण उनकी मौत हो गई l ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा कलर्भट निर्माण नहीं करने से दुर्घटना होते रहती है। वही सेमापुर ओपी अध्यक्ष विजेंद्र कुमार ने बताया मृत युवक का शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके माता-पिता को सौंप दिया जाएगा।